-
प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
-
टैक्स डिफाल्टरों की सूची तैयार
-
टैक्स जमा नहीं करवाने पर अब सीलिग की कार्रवाई
गुरुग्राम, 03 जुलाई (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रॉपर्टी को सील करने का मिशन जोरो पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन-2 के जेडटीओ दिनेश कुमार की टीम ने सेक्टर 15 पार्ट टू के एमवीएल पार्क स्थित एक प्रॉपर्टी को 37 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने के चलते सील कर दिया है।
कई बार नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाने पर अब सीलिग की कार्रवाई की गई। जेडटीओ दिनेश कुमार ने बताया कि टैक्स डिफाल्टरों की सूची तैयार कर ली गई है। रोजाना सीलिग की कार्रवाई की जाएगी।