सरकारी आवास में रह रही नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित
-
नीतीश कुमार ने 4 जुलाई को ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया
पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज भी करवाया गया
पटना 07 जुलाई (एजेंसी) सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस का अगला हमला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर हुआ है, जहाँ सरकारी आवास में रह रही नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं, जिसके बाद उसे तुरंत ही पटना एम्स में भर्ती करवाया गया, साथ ही साथ पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज भी करवाया गया। घर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद घर के अन्य सदस्यों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है, साथ ही साथ उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने 4 जुलाई को ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, अत: वो हर रोज की तरह अपनी कार्यप्रणाली जारी रखेंगे।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, आम आदमी हो या कोई मंत्री, हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है । नीतीश कुमार की भतीजी से पहले जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी तो 4 जुलाई को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है । ज्ञात हो विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्याें के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए थे, जिसके बाद सभापति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी, इस खबर के मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपनी और संपर्क में रहने वाले सभी अधिकारियों व कर्मियों की जांच करवाई थी, हालाँकि सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।