मुख्यमंत्री चौहान के परिवार की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
-
चौहान के बेटे कार्तिकेय ने इसकी जानकारी दी
संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं
भोपाल 26 जुलाई (एजेंसी) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार सभी सदस्यों यानी कि उनकी पत्नी और दोनों बेटों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया था। बता दे कि मुख्यमंत्री चौहान के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसकी जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। कार्तिकेय ने जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे साथ मेरे भाई और मां की पहली रिपोर्ट में संक्रमण नहीं आया है, हालाँकि उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम निवास को सैनिटाइज करने से लेकर संपर्क में आने वाले भी अपने टेस्ट करावाया जा रहा हैं।
सूत्रों के अनुसार चिरायु अस्पताल में भर्ती सीएम चौहान की सभी जांचें नॉर्मल आ रही है जिसके बाद सीएम फ़िलहाल अस्पताल से ही कार्य करेंगे। बता दे कि शिवराज ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से चौहान ने संपर्क में आने सभी लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया था।
बाबा महाकाल और भगवान वेंकटेश से पिताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी, अम्मा और भाई कुणाल की पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है किंतु सुरक्षा की दृष्टि हमने ख़ुद को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटीन किया है।(1/1)
— Kartikey Singh Chauhan (@ks_chauhan23) July 25, 2020
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले मंत्री, अधिकारी और अन्य लोग भी अब अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकांश लोगों ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज से पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे, जिसके बाद उन्ह भी चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । शिवराज 20 और 24 जुलाई तक आम लोगों, नेताओं और अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे। इस दौरान कैबिनेट की बैठकों से लेकर कोरोना की समीक्षा तक लगातार करते रहे।
दोस्तों, मैं ठीक हूँ, #CoronaWarriors का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020