अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह व उनकी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
-
दम्पति को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
विनोद ने कहा कि वे कैसे संक्रमित हो गए उन्हें खुद पता नहीं चला
कटिहार 28 जून (एजेंसी) बिहार सरकार में अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह व उनकी पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस दम्पति को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस बात की पुष्टि स्वयं विनोद सिंह ने की है।
बिहार सरकार के किसी मंत्री के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का ये पहला मामला है, हालाँकि बिहार के दूसरे कई नेताओं की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमे राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, दरभंगा से भाजपा विधायक जीएस मिश्रा शामिल है।
नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दोनों को क्वारंटाइन किया गया है। 16 जून को बिहार सरकार की कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे विनोद सिंह। इससे पहले एक एमएलए को भी हो चुका है कोरोना
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) June 28, 2020
इस मामले की जानकारी देते हुए मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि वे सभी नियमों का पालन कर रहे थे। लेकिन, वे कैसे संक्रमित हो गए उन्हें खुद पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि कोरोना लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। सिविल सर्जन का कहना है कि मंत्री के संपर्क में आए स्टाफ और अन्य लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा।