कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
-
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी
हुड्डा के अलावा कर्नाटक के श्रम मंत्री हेब्बार व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिले
रोहतक 6 सितम्बर (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से हुड्डा होम आइसोलेट हैं, बता दे कि इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी। दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी कोरोना कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद ही आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवाएं। हुड्डा के अलावा आज ही कर्नाटक के श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बार और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित मिले हैं।
ज्ञात हो कि हरियाणा में भी पिछले दिनों कई मंत्री-विधायक कोरोना की चपेट में आए थे, वहीं अब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों के निर्देश अनुसार बाकी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद ही आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवाएं।
मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 6, 2020
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कई बड़े नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं।