-
सैकड़ों राइफल्स, रिवाल्वर और मैग्जीन से एक 3D स्मारक शौर्य तैयार किया गया
-
राज्य पुलिस मुख्यालय में स्मारक शौर्य का 27 जुलाई को लोकार्पण किया गया
-
इस आर्ट को आईपीएस एसोसिएशन ने खाकी को 3डी सैल्यूट कहकर सराहा
तिरुअनंतपुरम 01 अगस्त (एजेंसी) पुलिस अधिकारियों ने अपनी रचनात्मकता से केरल पुलिस में सेवा से बाहर की गई सैकड़ों राइफल्स, रिवाल्वर और मैग्जीन से एक तीन आयामी (3D) स्मारक शौर्य तैयार किया है। बता दे कि रिटायर हो चुके पुलिस अधिकारियों की याद में बनाया गया देश का ये पहला राइफल कोलाज है। बता दे कि राज्य पुलिस मुख्यालय में स्मारक शौर्य का 27 जुलाई को लोकार्पण किया गया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये स्मारक अपनी तरह का पहला स्मारक है जो रिटायर हो चुके पुलिस अफसरों और जवानों को सम्मान देने के लिए पुलिसवालों ने ही बनाया है। बता दे कि केरल पुलिस के इस आर्ट को आईपीएस एसोसिएशन ने खाकी को 3डी सैल्यूट कहकर सराहा है।
नौ मीटर लंबे इस राइफल कोलाज का उद्घाटन करते हुए केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा कि हम इन खराब हथियारों को पहले नष्ट करने वाले थे। लेकिन फिर अधिकारियों ने इससे स्मारक बनाने का आइडिया दिया। हमने उसे स्वीकार किया और आज यह सबके सामने हैं। हमें अपने काबिल अफसरों पर गर्व है।