-
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से नाराज़ भीड़ ने हमला बोला
-
एक अपर पुलिस अधीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मी घायल होने की पुष्टि
-
इस मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
बलिया, 03 सितंबर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से नाराज़ आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया, जिसके चलते एक अपर पुलिस अधीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मी घायल होने की पुष्टि की गयी है। एक तरफ जहाँ घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा एक युवक की गई पिटाई के बाद लोगों ने पहले सड़क जाम की तथा उसके बाद पुलिस बल पर ईंट-पत्थर से हमला किया। सूत्रों की माने तो गुस्साई भीड़ ने अस्थाई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद एसडीएम के वाहन समेत दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुँचाया।
सूत्रों के अनुसार रसड़ा नगर के वार्ड नं एक में चाचा-भतीजे के विवाद में पुलिस 35 वर्षीय पन्ना राजभर को पकड़कर पुलिस चौकी लाई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने चौकी में पन्ना की जमकर पिटाई की। पन्ना की हालत खराब होने पर पुलिस उसे सीएचसी रसड़ा ले गई जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर गुस्साये परिजन अस्पताल पहुंचे और घायल पन्ना के साथ सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी लोगों से बातचीत कर रहे थे। लोगों की मांग थी कि चौकी इंचार्ज और दीवान को बर्खास्त किया जाए, घायल युवक का ईलाज कराया जाए और परिवार को सुरक्षा दी जाए।
जानकारी के अनुसार बातचीत से जब लोग जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। पथराव में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, उनका गनर संदीप कुमार और सात अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी का ईलाज सीएचसी रसड़ा में कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने भीड़ को तितर बितर कर स्थिति नियंत्रण में किया। जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने घटनास्थल का भ्रमण किया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि दोषी बलवाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।