कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए दिल्ली सरकार ने 2,400 रुपये की कीमत तय की
-
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी
रैपिड एंटीजन पद्धति से जांच
नई दिल्ली, 19 जून (एजेंसी)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच के लिए दिल्ली सरकार ने 2,400 रुपये की कीमत तय करने का निर्णय लिया है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि दिल्ली सरकार ने कोविड आरटी-पीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन) जांच के लिए 2400 रुपये की कीमत तय करने का फैसला किया है।
रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गयी है और अब रैपिड एंटीजन पद्धति से जांच होगी। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है। दिल्ली के 242 निरुद्ध क्षेत्र में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा।
Delhi govt decided to cap the rates for Covid RT-PCR test @ Rs 2400/- inclusive of all charges.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 18, 2020