-
61 वर्षीय डीएमके विधायक जे अन्बाझगन की मृत्यु
-
चेन्नई हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली
-
उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई
चेन्नई 10 जून (एजेंसी) । कोरोना वायरस के चलते 61 वर्षीय डीएमके (DMK) विधायक जे अन्बाझगन की मृत्यु हुयी । चेन्नई हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली, जहाँ उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते भर्ती कराया गया था । अस्पताल में ही उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । सूत्रों की माने तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता दी गयी, इसके बावजूद हर कोशिश नाकाम रही ।
निजी अस्पताल डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई ।
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अन्बाझगन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी । अन्बाझगन किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से पहले से ग्रसित थे । उन्हें तीन जून को वेंटिलेटर पर रखा गया था । लेकिन उनकी स्थिर हुयी तबियत अचानक से काफी बिगड़ गई।
இடியும் மின்னலும் ஒருசேர இறங்கியது!
மக்கள் பணியில் அர்ப்பணித்துக்கொண்டு, தியாக தீபமாக சுடர்விட்டொளிரும் சகோதரர் @JAnbazhagan ஐ எப்படி மறப்பேன்? நானே தேம்பி அழும் நிலையில், அன்புவின் குடும்பத்தார்க்கும், உடன்பிறப்புகளுக்கும் எப்படி ஆறுதல் சொல்வேன்? இனி எப்போது பாச முகம் காண்பேன்?
— M.K.Stalin (@mkstalin) June 10, 2020