डीआरआई ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया
-
43 करोड़ रुपये के 83.6 किलो सोने की खेप को कब्जे में लिया
504 सोने की ईंटों को लाने वाले आरोपी महाराष्ट्र के सांगली के
नयी दिल्ली 30 अगस्त (एजेंसी) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कार्रवाई की, जिसके चलते डीआरआई ने म्यांमार से तस्करी कर भारत लाये जा रहे 43 करोड़ रुपये के 83.6 किलो सोने की खेप को कब्जे में लिया। सूत्रों के अनुसार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 504 सोने की ईंटों को लाने वाले आरोपी महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं।
डीआरआई ने बताया कि शुक्रवार को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी से नई दिल्ली पुहंचे आठ लोगों को रोका गया, जिनके पास से 504 सोने की ईंटे बरामद की गईं, जो कि विशेष रूप से सिलवाए गए कपड़ों में छिपाये हुए थे।
सूत्रों के अनुसार बरामद सोने की ईंटों में विदेशों की मार्किंग लगी हुई है, जिसे मणिपुर के रास्ते म्यांमार से भारत में तस्करी करके लाया जा रहा था। गुवाहाटी में सक्रिय तस्करों का समूह इन्हें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में खपाने की कोशिश कर रहा था। डीआरआई के अनुसार तस्करों का संगठन देशभर से गरीब और जरूरतमंदों को पैसों का लालच देकर सोने को इधर-उधर पहुंचाने के लिए नियुक्त करता है।