सभी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में
-
प्रो. दिनेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी
छात्रों के व्यापक हितों में उनके करियर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया
फरीदाबाद, 15 जून (एजेंसी)। जेसी बोस(YMCA) विवि ने संबद्ध कालेजों के सभी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित करने की घोषणा की, जिसके चलते जल्द ही परीक्षाओं की डेटशीट उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि छात्रों के व्यापक हितों में उनके करियर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं, परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय मौजूदा परिस्थितियों तथा राज्य सरकार के दिशानिर्देशों की समीक्षा के अंदर ही किया जायेगा।
ऑनलाइन परीक्षाएं ऐसे छात्रों के लिए अनिवार्य नहीं हैं, जो वर्तमान परिस्थितियों और इंटरनेट कनेक्टिविटी, वेब सक्षम कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट की अनुपलब्धता के कारण परीक्षा देने में असक्षम है। ऐसे छात्रों के लिए विश्वविद्यालय या अपने संबंधित संस्थानों में आकर ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प होगा। छात्रों को अपने संस्थान को पूर्व सूचना देनी होगी। आनलाइन परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को आनलाइन पंजीकरण भी करवाना होगा, जिसके लिए आनलाइन पंजीकरण लिक अगले सप्ताह तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
जो इन परीक्षाओं में हिस्सा नहीं लेंगे, उनके लिए बाद में परिस्थिति सामान्य होने पर अलग से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए, सभी विषयों के प्रश्न-पत्र का प्रारूप बदला गया है, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और समय अवधि एक घंटा रहेगी। इस संबंध में विस्तृत निर्देश विद्यार्थियों को अलग से जारी किए जाएंगे।