एनसीआर में ग्रेप के लागू होने के बाद भी शहर में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है
-
टीम ने ग्रेनो के सेक्टर इकोटेक-3 में उद्योग पार्क-2 के समीप जी-14 साइट पर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी हुई थी
शनिवार को यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने साइट पर धूल उड़ने और खुले में निर्माण साम्रगी पाए जाने पर लगाया जुर्माना
ग्रेटर नोएडा, 07 नवंबर (एजेंसी)। एनसीआर में ग्रेप के लागू होने के बाद भी शहर में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। शनिवार को यूपीपीसीबी के अधिकारियों ने साइट पर धूल उड़ने और खुले में निर्माण साम्रगी पाए जाने पर 1 लाख 30 हजार का जुर्माना लगाया।
यूपीपीसीबी की क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसको लेकर एनजीटी और ईपीसीए के नियमों को ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से अभियान चलाए जा रहे हैं। टीम ने ग्रेनो के सेक्टर इकोटेक-3 में उद्योग पार्क-2 के समीप जी-14 साइट पर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी हुई थी। ऐसे में मालिक पर 50 हजार का जुर्माना गया है।
उद्योग केंद्र-1 में प्लाट नंबर 370 के सामने सड़क पर मिट्टी खुले में पड़ी हुई थी। इस पर 30 हजार का जुर्माना लगाया है। जबकि इकोटेक-6 में प्लांट नंबर 96 के बाहर मिट्टी और सामग्री सड़क पर पाई गई। इसीलिए 50 हजार का जुर्माना लगाया है।