कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 37
-
कमिश्नर आगरा व आईजी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण किया
बिहार के सात जमाती पकडे गये
फिरोजाबाद, 19 अप्रैल (एजेंसी)। दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश मानो कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है । जमातियों के सम्पर्क में आकर कोरोना संक्रमित होने की खबर लगातार आ रही है । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में 11 नए कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या 37 हो गयी है हालाँकि इन सभी को आईसोलेशन बार्ड़ में भर्ती करवा दिया गया है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कमिश्नर आगरा अनिल कुमार व आईजी ए सतीश गणेश ने हॉटस्पॉट बन चुके क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये । इतना ही नहीं प्रशासन ने अग्रिम आदेश आने तक इन क्षेत्रों को पूर्णतया लाॅकडाउन क्षेत्र करार कर दिया है।
बिहार के सात जमाती पकडे गये
थाना रसूलपुर क्षेत्र से बिहार के सात जमातियों को जिला प्रशासन ने पकड़ा था। जिनमें से चार की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी थी। इधर इन जमातियों के सम्पर्क में आये लोगों को टूण्डला के एफ एच मेड़ीकल कालेज में क्वारेंटाइन किया गया था। सीएमओं डॉ. एस.के दीक्षित ने बताया कि जमातियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों सहित 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी है। इन 11 लोगों में एक कलैक्ट्रैट कर्मी व एक पत्रकार भी बताया गया है। इस प्रकार जनपद में अब कोरोना पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 37 हो गयी है। शनिवार को कलैक्ट्रेट के करीब 50 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकोहाबाद में जांच करायी गई है। 37 पोजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
कुछ लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है
जिला प्रशासन ने हाटस्पाट सूची में शामिल क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी है। गलियों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अग्रिम आदेषों तक शहर को पूर्ण लाॅकडाउन किया गया है। आवश्यक वस्तुओं की प्रशासन द्वारा होम डिलेवरी करायी जा रही है। शनिवार को डीएम चन्द्रविजय सिंह व एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने हाटस्पाट क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिकर्मियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिये है। अभी कुछ और लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।