रायगढ़ के महाड इलाके में एक 5 मंजिला इमारत गिरी
-
इनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया
मारत के मलबे में तक़रीबन 200 से ज्यादा लोगों की फंसे होने आशंका
रायगढ़ 24 अगस्त (एजेंसी) आज शाम को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड इलाके में एक 5 मंजिला इमारत गिरने से इमारत के मलबे में तक़रीबन 200 से ज्यादा लोगों की फंसे होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सूत्रों की माने तो अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि घटनास्थल पर दमकल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले में सोशल मीडिया पर लिखा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई घटना के मामले में मैंने एनडीआरएफ के डीजी से बात की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
The collapse of a building in Raigad, Maharashtra is very tragic. Have spoken to DG @NDRFHQ to provide all possible assistance, teams are on the way and will be assisting with the rescue operations as soon as possible. Praying for everyone’s safety.
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2020
सूत्रों के अनुसार करीब 10 साल पुरानी इस इमारत में 50 परिवार रहते थे। ये इमारत हादसे से एक घंटे पहले हिल रही थी। इसके बाद ही कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, पर काफी लोग फंसे रह गए।
Maharashtra के रायगढ़ में गिरी 5 मंज़िला इमारत..मलबे में 100 से ज़्यादा लोगों के फसे होने का इमकान pic.twitter.com/xJ18lgY866
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) August 24, 2020
रायगढ़ से शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने आरोप लगाया कि इमारत के निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया। उनका कहना है कि हो सकता है इमारत गिरने की वजह यही रही हो। राकांपा नेता और रायगढ़ की पालक मंत्री आदिति तटकरे ने बताया कि इस इमारत के गिरने की वजह पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है। हां ये जरूर है कि इमारत गिरने के पीछे बड़ी लापरवाही है। हादसे में फिलहाल किसी के मृत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
#Breaking: रायगढ़ में बिल्डिंग गिरी, 100 से ज्यादा लोग फंसे होने की जानकारी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुणे से NDRF की 3 टीम घटनास्थल के लिए रवाना।@pravin_reporter https://t.co/JOxTVWcrg9
— News24 (@news24tvchannel) August 24, 2020
रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोग फंसे pic.twitter.com/vTZgFyvZ4B
— Max Maharashtra Hindi (@max_hindi) August 24, 2020