- 9.79 लाख रुपये मूल्य के चंदन की लकड़ी बरामद की
- चंन्नासंद्रा कला फार्म में उगने वाले चंदन के दो पेड़ों को काट दिया
- पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
बेंगलुरु, 08 जनवरी (एजेंसी)। बेंगलुरु पुलिस ने चंदन तस्करी गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 9.79 लाख रुपये मूल्य के चंदन की लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने शुक्रवार काे बताया कि अभियुक्तों की पहचान राजेश, लोकेश, गोविंदराजू और एमएस रवि के रूप में हुई है। चारों अभियुक्ताें ने शहर के बाहरी इलाके में राजराजेश्वरनगर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत चंन्नासंद्रा कला फार्म में उगने वाले चंदन के दो पेड़ों को काट दिया था।
वे उन्हें टुकड़ों में काटने के बाद भेजने वाले थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक सौ78 किलोग्राम चंदन की लकड़ी के साथ पेड़ काटने में उपयोग में लाई गई तीन बड़ी आरी भी जब्त की गई है। राजराजेश्वरनगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।