लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
-
गिरोह का सरगना और उसकी महिला मित्र अभी भी फरार
आरोपिया के कब्जे से 21 मोबाइल, 1 लैपटाप, और 11 डेस्कटॉप बरामद
नोएडा, 13 नवंबर (एजेंसी)। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि अभी गिरोह का सरगना और उसकी महिला मित्र फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 मोबाइल, एक लैपटॉप, 11 डेस्कटॉप और तीन हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
नोएडा जोन के एसीपी-2 रजनीश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-62 आईथम टावर से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहीं से बैठकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। आरोपियों की पहचान शकूरपुर दिल्ली निवासी शक्ति कुमार और प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना चन्दन और उसकी एक महिला मित्र प्रियंका है जो अभी फरार हैं। आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसीपी-2 ने बताया कि आरोपियों ने माई इंडिया मनी डॉट कॉम के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है। इसी वेबसाइट के जरिए आरोपी साउथ इंडिया और सेंट्रल इंडिया के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी 2 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाने का झांसा देते थे। लोन (Loan) क्या है और कौन सा लोन लेना है बेहतर (What is Loan in hindi)
आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे सत्यापन के नाम पर 3 हजार से 15 हजार रुपये वसूलते थे। इसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे। जानकारी के अनुसार आरोपी अभी तक हजारों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। एसीपी ने बताया कि पुलिस गिरोह का सरगना चन्दन और प्रियंका की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।