सेक्टर-19 में रहने वाली अंजू नेगी के साथ फर्जीवाडा
-
फर्जीवाड़ा कर खाते से निकाले 25 हजार रुपये निकाले
कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू
नोएडा, 09 जून (एजेंसी)। जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर एक महिला के खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए, जिसकी जानकारी देते हुए पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई । सूत्रों की माने तो सेक्टर-19 में रहने वाली अंजू नेगी का सेक्टर 18 स्थित एक बैंक में खाता है।
छह जून को फर्जीवाड़ा कर जालसाजों ने उनके खाते से 25 हजार रुपये डेबिट कार्ड के जरिये ट्रांसफर कर लिए। जबकि फर्जीवाड़ा कर जब रकम निकाली गई उस दौरान डेबिट कार्ड उनके पास मौजूद था।
पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।