- राजस्थान के सूरतगढ़ के करीब मिग-21 फाइटर जेट क्रैश
- हादसे से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट किया
- भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए
सूरतगढ़ 05 जनवरी (एजेंसी) ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के सूरतगढ़ के करीब मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। सूत्रों के अनुसार हादसा मंगलवार शाम को हुआ, जिसका कारण तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है। बता दे कि हादसे से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था, जिसके चलते वो सुरक्षित है, वहीँ भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दे कि इससे पहले 26 नवंबर को इंडियन नेवी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट MiG-29K क्रैश हो गया था। इस एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे। इनमें से एक को रेस्क्यू कर लिया गया था और दूसरे पायलट की तलाश में अरब सागर में 11 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बाद में उसका शव बरामद हुआ था।
सूत्रों के अनुसार नेवी ने बताया था कि MiG-29K क्रैश होने की जानकारी 27 नवंबर को अफसरों को मिली थी। इस साल MiG-29K का यह तीसरा क्रैश था। फरवरी में गोवा में रूटीन सॉर्टी (प्रैक्टिस उड़ान) के दौरान नेवी का MiG क्रैश हो गया था। तब पायलट ने खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बता दे कि रूस और चीन के बाद भारत मिग-21 का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर है। 1964 में इस विमान को पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट के रूप में एयरफोर्स में शामिल किया गया था। MiG-29 एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रमादित्य से ऑपरेट होते हैं। हाल ही में मालाबार में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त युद्धाभ्यास में MiG विमानों में हिस्सा लिया था।
आज शाम को तकनीकी खराबी की वजह से भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट राजस्थान के सूरतगढ़ के पास क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021