भारत के युवक ने नेपाल की युवती से विवाह किया
-
15 मिनट के भीतर ही विवाह संपन्न किया गया
दम्पति ने दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया
देहरादून 14 जुलाई (एजेंसी) एक तरफ जहाँ पिछले कुछ समय से कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को लेकर भारत-नेपाल के बीच गर्मागर्मी का माहोल बना हुआ है, वहीँ इस मामले में राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के युवक ने नेपाल की युवती से विवाह किया। जी हां, पिथौरागढ़ के जीबी कोट जाजरदेवल निवासी कमलेश चंद ने नेपाल की युवती से शादी की है, बताया जा रहा है इस विवाह हेतु कमलेश अकेले ही नेपाल गए थे, जहाँ परिवार वालों ने 15 मिनट के भीतर ही इस विवाह को संपन्न कर दिया। सूत्रों के अनुसार जब नव-दम्पति नेपाल के दार्चुला से भारत आने के लिए लौटने लगे तो जवानों ने तुरंत ही इस जोड़े के लिए झूला पुल के गेट खोल दिए, जिसके लिए इस दम्पति ने दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया है।
इस मामले में कमलेश चंद ने कहा कि उनकी शादी मार्च महीने में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण झूलापुल बंद हो गए थे। जिसकी वजह से शादी को रोक दिया गया था। अब दोनों प्रशासन की सहमति से झूला पुल खोला गया है। अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए कमलेश ने जिलाधिकारी, एसडीएम धारचूला और एसएसबी के अधिकारियों और नेपाल प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुल खुलने के कारण ही उनकी शादी हो पाई है। पुल खुलने के दौरान 50 से अधिक भारतीय लोगों ने नेपाली रिश्तेदारों को राशन भी पहुंचाया है। इस दौरान 11वीं वाहिनी एसएसबी के इंस्पेक्टर दीपक चंद के नेतृत्व में जवानों ने दोनों और से आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की।
बता दे कि इस मौके पर डॉ.फुरकान, डॉ. पूरन थलाल और फार्मासिस्ट देवेंद्र की मेडिकल टीम ने नेपाल से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की। इस मौके पर एसएसबी के कॉस्टेबल प्रतापी तामी, एसडीएम पेशकार खीमानंद भट्ट, राजस्व उपनिरीक्षक हुकुम धामी सहित कई लोग मौजूद रहे।