- पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए
- बांग्लादेश पुलिस ने आरोपी पर बांग्लादेशी मुद्रा में एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है
- दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दूतावास को गिरफ्तारी की सूचना दे दी
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (एजेंसी)। बांग्लादेश में फांसी की सजा पाने वाले एक हत्यारे को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को खानपुर टी-प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार 40 वर्षीय मासूम उर्फ सरवर 2010 में जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद एक एजेंट की मदद से भारत आ गया था। बांग्लादेश पुलिस ने इस अपराधी पर एक लाख रुपये टका (बांग्लादेश की मुद्रा) का इनाम घोषित कर रखा है। दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दूतावास को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : कुली न. 1 के ट्रेन वाले सीन का जमकर उड़ रहा है मजाक
अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि सरवर बांग्लादेश के बागीरहट जिले का रहने वाले है। साल 2005 में उसने अपने साथी बच्चू, मुनीर, गफ्फार और जाकिर के साथ मिलकर बांग्लादेश के मध्य नलबुनिया बाजार से मोबाइल कारोबारी जाहिदुल इस्लाम को अगवा कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नाइट मैनेजर से डेब्यू करने जा रहे है ऋतिक रोशन
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन 2010 में सरवर जमानत पर बाहर निकला तो एक एजेंट की मदद से अवैध तरीके से भारत आ गया। इस बीच 2013 में बांग्लादेश की अदालत ने सरवर को फांसी की सजा सुनाई और तीन अन्य आरोपियों को मुक्त कर दिया। सरवर बेंगलुरु में पुरानी गाड़ी खरीदने-बेचने का काम करने लगा था। कारोबार के सिलसिले में ही वह दिल्ली आया था।
इसी दौरान डीसीपी भीष्म सिंह को उसके खानपुर इलाके में आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम शुक्रवार को खानपुर टी-प्वाइंट पर पहुंची और सरवर को दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ भारत में अवैध रूप से रहने और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर अपने योग पार्टनर की जानकारी दी