तेज बारिश के चलते जयपुर में कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न
-
7 घंटे की बारिश में करीबन 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भूस्खलन के चलते चट्टानें गिरी
जयपुर 14 अगस्त (एजेंसी) जोरदार बारिश के कारण राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। शुक्रवार यानी कि आज सुबह 5 बजे से लेकर 12 बजे तक यानी कि तक़रीबन 7 घंटे की बारिश में जयपुर में करीबन 125 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद शहर की कई सड़कों पर गर्दन तक पानी भर गया । इतना ही नहीं, तेज बारिश में फंसे हुए लोगों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ने पड़े, तो कई जगह पर पानी के बहाव के साथ कारें बहती नजर आईं। इसके बाद प्रशासन सिविल डिफेंस की टीमों के साथ 13 इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए बताया कि शहर और राज्य के कुछ जिलों में आने वाले एक-दो दिन में और बारिश हो सकती है, जिसके चलते मुश्किलें और बढ़ सकती है। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने ऐहतियातन अधिकांश ऑफिसों को बंद कर दिया हैं। वहीँ दूसरी तरफ जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भूस्खलन के चलते चट्टानें गिरने के कारण हाईवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया है, जिसके बाद ट्रैफिक डायवर्जन के कारण भारी जाम की स्थिति देखने को मिली।
Follow us @Jodhpur_suncity#jodhpur #suncity #bluecity #राजस्थान #rajasthan #rj19 #जोधपुर #जयपुर #heavyrain #cm #chiefminister #stuck pic.twitter.com/HNa7Oi6QBa
— Jodhpur (@Jodhpur_suncity) August 14, 2020
जयपुर में आज record बारिश हुई है… pic.twitter.com/U92ONTtlik
— VIJAY K L BEEKA (@vijaybeeka2) August 14, 2020