गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या
-
हत्या का विरोध करते हुए जनपद के पत्रकारों ने धरना दिया
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की
हापुड़, 23 जुलाई (एजेंसी)। गाजियाबाद के पत्रकार की गोली मारकर हत्या का विरोध करते हुए जनपद के पत्रकारों ने धरना करते हुए गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार जनपद के पत्रकारों ने नगरपालिका स्थित धरनास्थल पर धरना देकर अपना विरोध ज़ाहिर किया। बता दे कि ये विरोध धरना गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या के मामले में था।
उनका आरोप था कि जनपद गाजियाबाद में पुलिस की लापरवाही के कारण अपराध बढ़ गए हैं। बीस दिन पूर्व बिल्डर विक्रम त्यागी का अपहरण हो गया था। गाजियाबाद पुलिस आज तक उनका सुराग नहीं लगा पाई है। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के एक पत्रकार की मंगलवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्यरोपियों पर मृतक पत्रकार विक्रम जोशी के रिश्तेदार एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था। पत्रकार बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पैरवी कर रहा था। आरोप है कि इसी कारण आरोपियों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।