सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 707 लोगों के चालान काटे
-
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के बाद चलाया गया अभियान
बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य
देहरादून 27 जुलाई (एजेंसी) रविवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने पूरे जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न पहनने पर 707 लोगों के चालान काटे। सूत्रों के अनुसार यह अभियान जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के बाद चलाया गया । जिलाधिकारी श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य है अत: ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आगे बताया कि रविवार को 138 प्रवासी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्वास्थ्य जांच कर क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया, जबकि देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी ट्रेन से 80 यात्रीयों के देहरादून पहुंचने की पुष्टि की गयी।
सूत्रों के अनुसार सभी यात्रियों की स्टेशन पर जांच करने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीँ रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस से 182 यात्रियों और देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी से 142 यात्रियों को रवाना किया गया है।