पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 14,728 के पार
-
पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया
संक्रमण के चलते 580 लोगो की जान गयी
कोलकाता 24 जून (एजेंसी) राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल देश के सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों में ट्रेन और मेट्रो के संचालन पर एक बार फिर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है । सूत्रों के अनुसार यहाँ संक्रमितों की संख्या 14,728 के पार जा चुकी है, जबकि संक्रमण के चलते 580 लोग अपनी जान गवा चुके है।
वहीँ देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 57 हजार 621 पहुँच गयी है । जिनमे दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3947 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। वहीँ महाराष्ट्र में 3,214 नए मरीज सामने आए। सूत्रों की माने तो देश में कोरोना का रिकवरी रेट भी 6% बढ़कर 56.38% हो गया है।