हिमाचल प्रदेश के दो राज्यों में 30 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
-
दोनों जिलों के डीएम ने ऑर्डर जारी करते हुए पुष्टि की
राज्य के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि डीएम के हाथ में होगा फैसला
हिमाचल 25 मई (एजेंसी) अचानक से बढ़े मामलों के चलते देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार 210 हो चुकी है, जिसके बाद हिमाचल सरकार ने अपने दो जिलों हमीरपुर और सोलन में लॉकडाउन की तिथि बढ़ाते हुए 30 जून तक करने का फैसला लिया है। इस मामले में दोनों जिलों के डीएम ने ऑर्डर जारी करते हुए अपने इलाकों में 30 जून तक कर्फ्यू बढ़ाने की बात ज़ाहिर की है। सूत्रों की माने तो बढ़े हुए लॉकडाउन की तिथि का आसार पूरे हिमाचल पर देखने को मिल सकता है। हालाँकि राज्य के मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सभी डीएम को जिलों के हालात के हिसाब से कर्फ्यू पर फैसला लेने का अधिकार दिया है, यह फैसला पूरे राज्य पर लागू नहीं होता।
उधर, दिल्ली में रेलवे बोर्ड के कुछ अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेल भवन के सभी ऑफिस 26 और 27 मई को बंद रहेंगे। मुख्यालय की चौथी मंजिल भी सैनिटाइजेशन के लिए 29 मई तक बंद रहेगी। वहीँ देश में सोमवार तक दिल्ली में 635, राजस्थान में 145, आंध्रप्रदेश में 44, ओडिशा में 102, बिहार में 69, असम में 74, पुडुचेरी में 8, हिमाचल में 6, जबकि मणिपुर में 2-2 मरीज मिले। 304 मरीज और बढ़े, लेकिन ये किन राज्यों से यह जानकारी नहीं मिल सकी है।
इन आंकड़े की पुष्टि covid19india.org के आधार पर आधारित हैं। वहीँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए आकड़ों के अनुसार देश में 1 लाख 38 हजार 845 संक्रमित हैं, जिनमे से 77 हजार 103 का इलाज चल रहा है जबकि 57 हजार 720 ठीक हुए हैं, वहीँ 4021 की मौत हो चुकी है।