नाहन शहर को मंगलवार 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक बंद करने का फैसला
-
गर्भवती महिला सहित परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने बंद की जानकारी दी
सिरमौर 18 जुलाई (एजेंसी) नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन सिरमौर ने ऐहतियात अपनाते हुए नाहन शहर को मंगलवार 21 जुलाई सुबह 7 बजे तक बंद करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार मोहल्ला गोविंदगढ़ में एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब उसके परिजनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया तो परिवार के 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। इस बात की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पूरे मोहल्ले को बंद कर दिया है।
बता दे कि नाहन शहर के माजरी चौक, गोविंदगढ़ तथा दिल्ली गेट मार्ग को भी तत्काल प्रभाव से 21 जुलाई तक बंद कर दिया गया है, जिसके चलते अब आवाजाही के लिए यशवंत चौक व कच्चा टैंक वाले मार्ग का प्रयोग किया जा सकेगा। अधिकारियों की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि जब तक युद्ध स्तर पर सैंपलिंग नहीं हो जाती तब तक शहर को सील रखा जाएगा।
इस मामले में जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने बताया कि इस बंद के दौरान नाहन शहर की सभी व्यापारिक गतिविधियां और दुकानें बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत दवाईयों की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों की आवाजाही पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।