-
तेज आंधी और बरसात के कारण बिजली के पोल, पेड़ और घर की दीवारे गिरी
-
फगवाड़ा में घर की छत गिरने से माँ – बेटी की मौत
-
अमृतसर के बाॅर्डर जोन में साढ़े 400 से ज्यादा बिजली के पोल गिरे
जालंधर 13 जुलाई (एजेंसी) पंजाब में मानसून के आने के कारण जालंधर, लुधियाना,अमृतसर, पटियाला समेत कई जिलाें में तेज आंधी के साथ तेज़ बारिश ने यहाँ के जन जीवन को प्रभावित किया है । तेज बरसात के कारण इन जिलों के कई क्षेत्रो में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। तो कई जगह पर तेज आंधी और बरसात के कारण बिजली के पोल, पेड़ और घर की दीवारे गिरने के मामले भी सामने आये है। सूत्रों के अनुसार अमृतसर में एक घर की दीवार गिरने से नवदंपति तो फाजिल्का में पेड़ गिरने से एक्टिवा सवार की मौत हो गयी है। वहीँ और फगवाड़ा में घर की छत गिरने से 28 वर्षीय सविता और उसकी 4 वर्षीय बेटी माही की मौत हो गयी है।
तो पटियाला के समाना में थाने की दीवार गिरने से कार व ट्रैक्टर मलबे में दब की खबर सामने आई है। तेज आंधी के चलते अमृतसर के बाॅर्डर जोन में साढ़े 400 से ज्यादा बिजली के पोल और 50 ट्रांसफार्मर गिरने से इससे सम्बंधित सभी क्षेत्रों की बत्तियां गुल रही। मौसम विभा के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश संगरूर में 104 एमएम हुई, जबकि बारिश से अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गयी है । मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हल्की बारिश होगी, जबकि 15 जुलाई के बाद एक बार फिर मानसून पूरे उफान पर होगा ।