उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 536 नए मामले
-
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12616 हुयी
संक्रमण के चलते 365 लोगों की मौत
लखनऊ 12 जून (एजेंसी) । कोरोना वायरस संक्रमण बड़ी तेज़ी के साथ उत्तर प्रदेश में पैर पसार रहा है, परिणामस्वरूप पिछले 24 घंटे में यहाँ कोरोना संक्रमण के 536 नए मामले देखने को मिले है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12616 पहुंची । सूत्रों की माने तो कुल संक्रमित में से 7609 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा अपने अपने ठिकानों पर जा चुके है। इस मामले में अधिकारियों ने भी दावा किया है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक है। हालाँकि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण के चलते 365 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपडेट देते हुए बताया कि टेस्टिंग के मामले में गुरुवार को हमने एक बार फिर रिकॉर्ड कायम किया। प्रदेश में कुल 15607 सैंपल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है। शुरुआत में हम मात्र 200-250 जांच करते थे, लेकिन अबतक हमारी क्षमता में 60 गुना की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक, हम जून अंत तक प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल की जांच हो चुकी है।