नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले मिले
-
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने जानकारी दी
संक्रमितों की कुल संख्या 562 हुयी
कोहिमा, 04 जुलाई (एजेंसी)। नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले मिलने के बाद यहाँ संक्रमितों की कुल संख्या 562 हो गई है, जिसमें 228 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 334 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चला रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने 23 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि 411 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 21 मरीज पेरेन के एकांतवास शिविर में तथा 02 कोहिमा एकांतवास शिविर में पाये गये हैं।