- आग बुझाते समय एक सिपाही को गंभीर चोट आई
- इलाज के लिए गायल सिपाहीकर्मी को अस्पताल में कराया भर्ती
- आग लगने से गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक
नोएडा, 30 दिसंबर (एजेंसी)। फेस-2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमेजन कंपनी के गोदाम में मंगलवार रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की 13 गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय एक सिपाही को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि जबतक आग बुझाई जाती तबतक करोड़ों का सामान जलकर खाक हो चुका था।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन से लौटे 20 लोग सार्स-सीओवी-2 संक्रमित पाए गए हैं
फेस-2 फायर स्टेशन के फायर सेफ्टी अधिकारी (एफएसओ) कुंवर सिंह ने बताया कि सेक्टर-81 बी-25 में अमेजन गोदाम है। यहां इलेक्ट्रानिक समेत करोड़ों का सामान रखा हुआ था। गोदाम की दूसरी मंजिल में मंगलवार रात करीब डेढ़ बज आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग देख गोदाम में मौजूद लोग बाहर निकल आए। आग की सूचना दमकल व स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की कुल 13 गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग में बुझाने के दौरान कांस्टेबल प्रदीप कुमार घायल हो गए। वह शीशा तोड़ने के दौरान हुए। उन्हें इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस होने से ठंड का प्रकोप
गनीमत यह रही है कि जिस वक्त गोदाम में आग लगी। उस वक्त यहां कुछ ही लोग मौजूद थे। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा करोड़ो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। प्रथम दृष्टया बिजली के पैनल बाक्स में शार्ट सर्किट से आग की बात सामने आई है।
सेक्टर-7 के ई-ब्लाक स्थित कबाड़ के गोदाम में मंगलवार रात करीब 1 बजे आग लग गई। फेस-1 फायर स्टेशन के एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि आग की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां के साथ पहुंचे दमकर्मियों ने कुछ ही घंटे बाद आग पर काब पा लिया। आग पहली मंजिल की टीन शीड के गोदाम में लगी। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हुआ है।
यह भी पढ़ें : रोहित की वापसी पर मयंक या विहारी में से एक को होना पड़ेगा बाहर