पूर्व सीएम हरीश रावत ने बैलगाड़ी पर बैठकर तिरंगा यात्रा निकाली
-
यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए
यह यात्रा ढंडेरा से लंढोरा तक निकाली गई
हरिद्वार 16 अगस्त (एजेंसी) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार में बैलगाड़ी पर बैठकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, वहीँ सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की सुबह पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार के ढंडेरा पहुंचे और यहां से तिरंगा यात्रा शुरू की। यह यात्रा तक़रीबन चार किलोमीटर तक निकाली गयी, यानि कि यह यात्रा ढंडेरा से लंढोरा तक निकाली गई।
पूर्व सीएम रावत ने कहा कि इस सड़क से हर रोज हजारों लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन कई साल से सड़क की स्थिति खराब ही है। मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल होने के बावजूद सड़क का आज तक निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने आगे कहा कि केवल यही सड़क नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सड़कों के हालात ऐसे ही हैं। सड़कों की बदहाल स्थिति से सड़क हादसे भी होते हैं। सरकार को इस स्थिति के लिए जवाब देना चाहिए।
"राज्य में सड़कों की खस्ता हालात के विरोध में ढंढेरा से लंढौरा तक "#बैलगाड़ी से #तिरंगा झंडे के साथ यात्रा" करते हुये…https://t.co/hPDMEixvu5@tsrawatbjp @INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/918Lt2ReR5
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 15, 2020
तिरंगा यात्रा में विधायक ममता राकेश, हाजी फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन, उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं, कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
आज मैंने, "राज्य में सड़कों की खस्ता हालात के विरोध में ढंढेरा से लंढौरा तक "#बैलगाड़ी से #तिरंगा झंडे के साथ यात्रा" की, इस दौरान माननीय माननीय विधायक श्रीमती ममता राकेश जी, हाजी फुरकान अहमद जी, काजी निजामुद्दीन जी..https://t.co/LZ6VIooR9w pic.twitter.com/rJslEjUJOJ
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 15, 2020
जनपद हरिद्वार के ढंढेरा में "#बैलगाड़ी से #तिरंगा झंडे के साथ यात्रा" प्रारंभ करने से पूर्व पत्रकार साथियों से बातचीत एवं अपने साथियों को संबोधित करते हुये..https://t.co/Nu6rXGDbGj
@tsrawatbjp @INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/WC8E8PymCQ— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 15, 2020