पीएनबी बैंक का एटीएम तोड़ते हुए आरोपी गिरफ्तार
-
शराब के नशे में पाए जाने के बाद आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा
सूत्रों के अनुसार आरोपी ईंट से एटीएम तोड़ रहा था
दादरी, 05 जुलाई (एजेंसी)। दादरी रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए चोरों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर दबोचा । सूत्रों की माने तो आरोपित शराब के नशे में था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। इस मामले पर प्रकाश डालते हुए दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी ईंट से एटीएम तोड़ रहा था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने पूरा मामला समझाते हुए बताया कि शनिवार को एक युवक ने रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण युवक एटीएम को तोड़ नहीं सका। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को एटीएम न तोड़ने को कहा, लेकिन युवक एटीएम तोड़ने का प्रयास करता रहा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई तो आरोपित भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को पकड़ लिया।