-
घाटी वाल्मीकि इलाके में पार्षद के बेटे को पुलिस ने पीटा
-
भाजपा पार्षद यशपाल चौधरी के बेटे तक्षक के साथ हुयी घटना
-
पार्षद ने तुरंत मौके पर पहुंचकर थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई
लुधियाना 19 जुलाई (एजेंसी) भारत के अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी लॉकडाउन का सख्ताई से पालन किया जा रहा है, ऐसे में लुधियाना में लॉकडाउन की ड्यूटी दे रही पुलिस द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर पार्षद के बेटे को पीटने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार घाटी वाल्मीकि इलाके में पार्षद का बेटा अपने पालतु कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर निकला हुआ था, इसी दौरान पुलिस मुलाजिमों और वालंटियरों ने उसकी धुनाई कर दी। इस घटना के पता चलते ही पार्षद ने तुरंत मौके पर पहुंचकर थाना चार में शिकायत दर्ज करवाई, इसके अलावा पार्षद ने इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को भी दी।
इस मामले में भाजपा पार्षद यशपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात 9 बजे उनका बेटा तक्षक अपने दो साथियों के साथ कुत्ता घुमाने निकला था। इसी दौरान एडीसीपी दीपक पारिक, थाना प्रभारी, पीसीआर और वालंटियर्स के साथ गश्त पर थे। मुलाजिमों ने तक्षक से बाहर घूमने का कारण पूछा तो उसने जवाब दिया कि अभी तो 9 बजे हैं और कर्फ्यू 10 बजे शुरू होगा तब तक वो लौट जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि इसी बात को लेकर बहस हो गई। पुलिसकर्मियों और वालंटियरों ने मारपीट शुरू कर दी। यशपाल चौधरी ने इसकी शिकायत थाना चार में देकर सीपी को भी सूचित कर दिया। एडीसीपी दीपक का कहना है कि तीनों युवक बिना शारीरिक दूरी बनाए घूम रहे थे। पुलिस से उनकी मामूली बहस हुई है और मामले की जांच जारी है।