कबड्डी खिलाड़ी, राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और माडल सतनाम खटड़ा की हार्ट अटैक से मौत
-
सतनाम के चाचा कुलदीप खटड़ा ने इस मामले में जानकारी दी
अस्पताल ले जाते हुए गांव टौहड़ा के पास सतनाम का निधन हुआ
फतेहगढ़ साहिब 30 अगस्त (एजेंसी) भलमाजरा निवासी 31 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी, राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और माडल सतनाम खटड़ा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब स्थित गांव भलमाजरा निवासी सतनाम के चाचा कुलदीप खटड़ा ने इस मामले में बताया कि उसे सुबह 3 बजे के करीब दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान गांव टौहड़ा के पास सतनाम की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार उसे दो दिन पहले बुखार आया था, सतनाम ने कभी स्टेराइड नहीं लिया।
बता दे कि सतनाम कनाडा और अन्य कई देशों में कबड्डी खेल चुके है। इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की तरफ रुख किया। इतना ही नहीं, नशा छोड़ने वाले युवाओं के लिए सतनाम हमेशा रोल मॉडल था। इसके बाद कोच रोहित खेड़ा से ट्रेनिंग लेकर नामी बॉडी बिल्डर के तौर पर अपनी पहचान बनायीं और लाखों की तादाद में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसक बनाए। सूत्रों के अनुसार सतनाम का अंतिम संस्कार भलमाजरा में किया गया। सतनाम की मौत की खबर के बाद पंजाब की जनता के बीच शोक की लहर दौड़ गयी ।
हिंदुस्तान के एक शेर बेटे की स्वर्गवास का सुनकर बहुत दुःख लगा, लेकिन एक Athlete ( स्वर्गीय सतनाम खटड़ा) के देहांत से कहाँ अपने देश में किसी को कोई फ़र्क़ पड़ता है? लेकिन हम जैसों के लिये बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है अपने इस छोटे भाई को खोकर! सच बताऊँ तो बहुत सादगी थी इस वीर में 😪🙏 pic.twitter.com/RrbSCCqH3D
— आशीष व्यास (@Real_ashishvyas) August 30, 2020
पंजाब के मशहूर नेशनल बाॅडी बिल्डर # सतनाम खटडा़ का 31 साल की उम्र में निधन
सतनाम भाई की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है भाई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🏻 ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें pic.twitter.com/XcT6YcsiRO— रोहित सिंह जाट (@tt1oaXCgOrqOAl4) August 29, 2020
आज तो सबको विदेशी कलाकारों की याद आ रही हैं। लेकिन हिंदुस्तान के एक Athlete ( स्वर्गीय सतनाम खटड़ा) के देहांत से कहाँ अपने देश में किसी को कोई फ़र्क़ पड़ता है?
लेकिन हम जैसों के लिये बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है परिवार को मेरी तरफ़ से सांत्वना है,रब्ब रक्खा pic.twitter.com/HLoC8Y1hpP— ANMOL MISHRA #JAI HIND (@ANMOLJAIHIND23) August 30, 2020
पंजाब का मशहूर बॉडी बिल्डर सतनाम खटड़ा का निधन… pic.twitter.com/QtLx7WEoK0
— Jansangathan News (@jansangathanweb) August 29, 2020