-
कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर लिया जाएगा फैसला
-
कि कोविड संक्रमण दिल्ली ही नहीं पूरे देश में बढ़ रहा है
-
सबकी सहूलियत को ध्यान में रखकर कदम उठाया जाएगा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अभी स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शास्त्री पार्क-सीलमपुर फ्लाईओवर उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पहलु पर गौर करने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा, बच्चों की सुरक्षा हमारे के लिए सबसे पहले हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क में आ रही दिक्कत पर उन्होंने कहा कि अभी थोड़ी मुश्किल है। सरकार का राजस्व बेहद कम हो गया है। इसलिए सबको परेशानी हो रही है। मगर हम इसे देख रहे है। सबकी सहूलियत को ध्यान में रखकर कदम उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड के लिए जब भी वैक्सीन आए, वह पूरे देश को मुफ्त में देना चाहिए। महामारी से पूरा देश लड़ रहा है। देशवासियों को बचाने के लिए यह देशभर में मुफ्त में देना चाहिए। उन्होंने यह बयान तब दिया है, जब बिहार चुनाव में भाजपा ने बिहारवासियों के लिए सबसे पहले मुफ्त कोविड वैक्सीन देने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण दिल्ली ही नहीं पूरे देश में बढ़ रहा है। हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। जिस तरह देश में केस बढ़े है, इसमें केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन पर पूरे देश का अधिकार है। यह पूरे देश को देना चाहिए।