-
कंटेन्मेंट एरिया में फ़िलहाल नहीं खुलेंगी दूकान
-
आवासीय क्षेत्र में एक-दो दुकानें या अकेले में जो दुकानें होती हैं, उन्हें खोलने की इजाजत
-
प्लाज्मा थेरेपी से दिल्ली में बढ़ते मामलों में आयी स्थिरता
नई दिल्ली 26 अप्रैल (एजेंसी) दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जहाँ कुछ समय पूर्व लॉकडाउन को पूर्व की तरह जारी रखते हुए रियायत न देने की बात कहीं थी और वो जल्द ही इस बारे में बताएँगे । तो आपको बता दे कि दिल्ली के लोगों व कुछ कारोबारियों के लिए खुशखबरी है। जी हां, आज से दिल्ली सरकार ने रियायत देते हुए कुछ दुकानें खोलने का फैसला लिया है। केंद्र सरकार के आदेश को मानते हुए केंद्र सरकार ने भी दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाई, किराना, खाने-पीने, फल, दूध आदि की सेवाओं को पूर्व की तरह जारी रहेंगी जबकि कोई मार्केट, शॉपिंग मॉल व कॉप्लेक्स नहीं खुलेंगे। परन्तु आवासीय क्षेत्र में जो एक-दो दुकानें होती है या अकेले में जो दुकानें होती हैं, ऐसी दुकानों को खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है। लिहाजा ऐसी दुकानें अब राजधानी में भी खोली जाएंगी।
कंटेन्मेंट एरिया में फ़िलहाल नहीं खुलेंगी दूकान
कंटेन्मेंट एरिया में ऐसी एक-दो दुकानें भी नहीं खुलेंगी। कंटेन्मेंट एरिया वह एरिया है, जहां कोरोना के ज्यादा केस मिले हैं और उन्हें सरकार ने सील किया है। उन एरिया में किसी तरह की कोई भी दुकान खोलने की इजाजत नहीं रहेगी। केंद्र सरकार के इस आदेश के अलावा अगले एक सप्ताह यानि 3 मई तक हम कोई भी दुकान खोलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। अगले 3 मई तक इसी तरह यथावत पाबंदिया जारी रहेंगी। यह हमारे लिए बहुत कठिनाई का समय है। हम सभी ने बहुत कठिनाई करके कोरोना पर काबू पाया है। हमें इसी जारी रखना है और किसी भी तरह से कोरोना को और बढऩे नहीं देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन मई 2020 तक प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया है। तीन मई के बाद केंद्र सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है, उस पर निर्भर करेगा कि इसको हम आगे कैसे ले जाते हैं। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद दिल्ली सरकार अपनी आगे की दिशा तय करेगी।
प्लाज्मा थेरेपी से दिल्ली में बढ़ते मामलों में आयी स्थिरता
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अच्छी खबर है कि प्लाज्मा के परिणाम अच्छे आ रहे हैं। प्लाज्मा के अब तक किए गए परीक्षण के नतीजे काफी अच्छे आ रहे हैं। एक-एक मरीज के उपर मैं खुद नजर रख रहा हूं। एलएनजेपी में कल एक मरीज थे, जिनकी हालत काफी नाजुक थी। डॉक्टरों के मुताबिक, वो सिंक करते जा रहे थे। उनको प्लाज्मा दिया गया और उनकी तबीयत में आज सुबह तक काफी अच्छा सुधार हुआ है। उसे देख कर प्लाज्मा थेरेपी को लेकर हमारा उत्साह बढ़ा है कि इससे मरीज ठीक हो सकते हैं। अभी वह आईसीयू में हैं। हमारी कोशिश है कि प्लाज्मा दिए गए किसी भी मरीज की मौत न हो। किसी की भी मौत होती है, तो हमें बहुत दुख होता है। हमारे डॉक्टर्स पूरी कोशिश करते हैं, उनकी जान बचाने की। हमारी कोशिश है कि किसी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए। मैं एक-एक व्यक्ति की खबर रख रहा हूं।
प्लाज़्मा थेरेपी से सीरीयस मरीज़ों के भी ठीक होने की उम्मीद जगी है। हम सभी ठीक हुए मरीजों को रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करें pic.twitter.com/T13n5Ba7Vc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2020
दुकानदारों के इन शर्तों का पालन जरूर करना होगा
- 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही सभी दुकानों में काम
- कर्मियों का मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
- दुकानों का रजिस्टर्ड होना अनिवार्य
वो सेवाएँ जिन्हें पहले से छुट है
पेट्रोल-डीजल, एटीएम, मेडिकल, दूध, किराना, फल-सब्जी, मोबाइल रिचार्ज, बुक, आटा-दाल मिल, पंखा बेचनेवाली दुकानें व अन्य जरूरी सेवाएं
कौन-कौन सी दुकानें अब खुल सकेंगी
- -शहरों में रेजिडेंशियल कॉ प्लेक्स के अंदर की दुकानें
- गली-मोहल्ले की दुकानें व स्टैंड अलोन शॉप्स
- नगर निगम क्षेत्र से बाहर रजिस्टर्ड बाजारों की दुकानें
- ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें व मार्केट कॉ पलेक्स भी
- यदि कॉ पलेक्स में सैलून, रेस्टोरेंट या शराब की दुकान है, तो नहीं खुलेगी
कौन-कौन सी दुकानें अब भी बंद रहेंगी
- -हेयर सैलून, शराब, तंबाकू
- सभी तरह के रेस्टोरेंट
- सभी बड़े बाजार
- गांव-शहरों में शॉपिंग मॉल
- एकल व बहुब्रांड आउटलेट्स