निजी कंपनी के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि
-
निजी कंपनी का सेक्टर-21ए में ऑफिस बंद कर उन्हें सैनिटाइज कराने का कार्य किया
निजी कंपनी के तक़रीबन 20 कर्मचारियों का भी कोरोना संक्रमण टेस्ट करवाया गया
फरीदाबाद, 13 जून (एजेंसी)। शहर में स्मार्ट सिटी का काम करने वाली निजी कंपनी के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इसका आसार निर्माण कार्य पर भी देखने को मिल रहा है। कर्मचारी के संक्रमित होने की खबर के तुरंत बाद ही सेक्टर-20ए स्थित स्मार्ट सिटी और निजी कंपनी का सेक्टर-21ए में ऑफिस बंद कर उन्हें सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है। इसका अलावा संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले निजी कंपनी के तक़रीबन 20 कर्मचारियों का भी कोरोना संक्रमण टेस्ट करवाया गया । इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने खुद की सुरक्षा के लिए अपने आपको को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
निजी कंपनी के कर्मचारी व अधिकारियों को भी घर में क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। स्मार्ट सिटी के उन कर्मचारियों की भी पहचान की जा रही है जो कोरोना संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आए थे। इनके भी टेस्ट कराए जाएंगे। उधर स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल ने निजी कंपनी के तहत चल रहे सभी काम तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं। डॉ.गरिमा मित्तल ने बताया कि पता नहीं कोरोना संक्रमित किस-किस कर्मचारी के संपर्क में आया है, इसलिए सभी काम बंद कराने जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बड़खल चौक से बाईपास तक स्मार्ट रोड और सेक्टर-16 वाली मुख्य सड़क का निर्माण चल रहा था, फिलहाल काम रुक गए हैं।