- धनोल्टी जा रहा वाहन गहरी खाई में गिरा
- घायलों को जौलीग्रांट ले जाते वक्त रास्ते में मौत
- घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद
नई टिहरी, 05 दिसंबर (एजेंसी)। डोबरा-जाख मोटर मार्ग पर उप्पु सिराई गांव के पास सोमवार देररा डोबरा से धनोल्टी जा रहा वाहन (महेंद्रा एक्सयूवी) अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बौराड़ी लाया गया है।
आपदा प्रबंधन के मुताबिक इस हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के जानसेट रोड कम्बलवाला के रहने वाले अजय सिंघल (43) की जौलीग्रांट ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इनकी पत्नी मोनिका (40) ने मौके पर दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मुज्जफरनगर रुड़की रोड के रहने वाले चालक प्रमोद पाल को सामान्य चोट आई है। मृतक अजय सिंघल के पुत्र सुर्यांश सिंघल (21) और सौर्य सिंघल (19) हादसे में घायल हो गए हैं।