अंजू की शादी करीब 16 साल पहले एसजीएम नगर निवासी सुरेंद्र के साथ हुयी
-
अंजू के पिता ने बताया कि सुरेंद्र, उसकी मां व बहन अंजू को पसंद नहीं करते
रिपोर्ट आने के बाद मालूम होगा अंजू ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की
फरीदाबाद, 10 जुलाई (एजेंसी)। एसजीएम नगर के एक घर में महिला संदिग्ध हाल में फांसी पर लटकी मिलने के बाद पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर उसके पति, सास व ननद के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का नाम अंजू बाला है। इस मामले में उसके पिता राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया है कि अंजू की शादी करीब 16 साल पहले एसजीएम नगर निवासी सुरेंद्र के साथ की थी। उनके तीन बच्चे हैं।
राजेंद्र का आरोप है कि सुरेंद्र, उसकी मां व बहन अंजू को पसंद नहीं करते थे। इस कारण तीनों ने फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। मामले के जांच अधिकारी रामबीर सिंह का कहना है कि अंजू के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि अंजू ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। रिपोर्ट के आधार पर ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी।