झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
-
पत्र में राज्य की परिस्थितियों व गंभीर समस्याओं से अवगत कराया
रांची, 29 अप्रैल (एजेंसी)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी को कोविड-19 से उत्पन्न हुयी स्थानीय परिस्थितियों व गंभीर समस्याओं से अवगत करवाते हुए एक पत्र लिखा ।
उन्होंने बताया कि कोरोना के नियंत्रण हेतु भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत समय-समय निर्गत किये गए आदेश का राज्य में अनुपालन किया जा रहा है ।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि वह गृह मंत्रालय को निर्देशित करें कि अन्य राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए relaxation order निर्गत करें ताकि केंद्र सरकार के सहयोग से हम वैधानिक रूप से यह कार्यवाई कर सकें। pic.twitter.com/ZkaRS630xW
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) April 27, 2020
राज्य सरकार ने इन आदेशों के विपरीत ना तो कोई आदेश निर्गत किया है और ना ही कोई कार्यवाही की है। परंतु समाचार पत्रों तथा टीवी चैनलों के माध्यम से जो जानकारी प्राप्त हो रही है उससे पता चलता है कि अन्य राज्यों द्वारा भारत सरकार के उपरोक्त आदेशों का घोर उल्लंघन करते हुए प्रतिदिन कई कार्रवाई की जा रही है।