स्वर्णकार को मिथाइल से जिंदा जलाकर मार देने की कोशिश
-
फिरोजाबाद के थाना उतर के द्वारिकाधीश इलाके का मामला
जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार मौके पर पहुंचे
फिरोजाबाद 18 अगस्त (एजेंसी) फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के थाना उतर के द्वारिकाधीश इलाके में दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, सूत्रों के अनुसार एक स्वर्णकार को मिथाइल से जिंदा जलाकर मार देने की कोशिश की गयी है। आग की लपटों में घिरा स्वर्णकार अपनी जान बचाने के लिए तड़पता रहा। 90 फीसदी तक जल चुके व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। सूत्रों की माने तो यह पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूत्रों की माने तो फिरोजाबाद के थाना उत्तर के घंटाघर कृष्णा पाड़ा में फिरोजाबाद निवासी राकेश वर्मा की सोने की झलाई की दुकान है। उनकी किसी से कुछ कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज आरोपी ने उसकी दुकान पर पहुंच कर व्यापारी पर थिनर डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि व्यापार बचाव के लिए दुकान से आग का गोला बनकर निकला। वह बचाव के लिए इधर—उधर भागता नजर आया। उसके भागने का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया।
ये है यूपी का हाल।
न किसी को कानून का डर है और न ही पुलिस का।फ़िरोज़ाबाद में एक व्यापारी को दिनदहाड़े जला दिया गया।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 18, 2020
अपने आप को बचाने के लिए वह गली में भागा तो उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए और मार्केट में अफरा—तफरी मच गई। कुछ लोगों ने आगे आकर आग बुझाने का काम किया जबकि कुछ मूक दर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस घटना का वीडियो ।
फ़िरोज़ाबाद में एक सर्राफा दुकानदार को दिनदहाड़े दुकान में घुस के जिंदा जला दिया।
युपी मे पुरी तरह से अपराधियों का बोलबाला है, जो अपराधी बहन जी के राज में प्रदेश छोड़कर भाग जाते थे आज उनके हौसले बुलंद है।#UP_में_लौटेगा_माया_राजpic.twitter.com/L1uuXrBHXl— Rohit bahujan (@RohitBahujan) August 18, 2020