अरावली पहाड़ी के अनंगपुर क्षेत्र में बनी कृत्रिम झील में दो युवक डूबे
-
तुगलकाबाद निवासी सतेंद्र और सुनील के रूप में पहचान हुयी
पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से शव बरामद किये
फरीदाबाद, 11 जून (एजेंसी)। दिल्ली के दो युवक अरावली पहाड़ी के अनंगपुर क्षेत्र में बनी कृत्रिम झील में नहाने गये थे, जहाँ दोनों युवक डूब गए। झील के बाहर बैठे इनके एक साथी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से दोनों शव बरामद कर लिए । मृतकों की पहचान गांव तुगलकाबाद निवासी 33 वर्षीय सतेंद्र और 22 वर्षीय सुनील के रूप में की गयी है।
स्वजनों के मुताबिक, सतेंद्र और सुनील अपने दोस्त ललित के साथ मंगलवार शाम घर से कार में निकले थे। ललित ने बताया कि दोस्तों ने बताया है कि अरावली पहाड़ी के अनंगपुर क्षेत्र में खूबसूरत झीलें हैं। शाम को तीनों कार में यहां पहुंचे। कार खड़ी कर वे झील के किनारे पहुंचे। वहां बैठकर तीनों ने शराब पी। इसके बाद सतेंद्र और सुनील झील में नहाने उतर गए।
ललित को तैरना नहीं आता और उसके पैर का ऑपरेशन हो रखा है, इसलिए वह झील में नहीं गया। वह किनारे बैठकर दोनों को देखने लगा। नहाते हुए सतेंद्र और सुनील गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी देर तक दोनों पानी से बाहर नहीं आए, तो घबराए ललित मदद के लिए लोगों को पुकारते हुए दौड़े। उसने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर पहुंची सूरजकुंड थाना पुलिस ने रात में ही फायर ब्रिगेड बुलवाई। फायर ब्रिगेड कर्मियों धर्मप्रकाश, विरेंद्र सिंह और मुकेश ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह सुनील और शाम को सतेंद्र का शव बरामद कर लिया। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए गए हैं। स्वजनों ने बताया है कि सतेंद्र दिल्ली में एक रेडिमेड गारमेंट्स बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था, जबकि सुनील अभी घर पर ही रहता था। दोनों के शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं। ललित के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले की तफ्तीश जारी है।
-अमन कुमार, प्रभारी, थाना सूरजकुंड