बेरोजगार युवकों ने बिहार जा रहे कुछ मजदूरों के साथ लूटपाट की
-
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में हुयी वारदात
गिरफ्तार किया गया आरोपी अमर बलजीत नगर का रहने वाला बताया जा रहा है
नई दिल्ली, 09 मई (एजेंसी)। देश भर में लॉकडाउन के चलते कई लोग बेरोजगार हुए, जिसका असर समाज पर भी कहीं न कहीं पड़ा है, ऐसा ही एक मामला दिल्ली में नज़र आया है, जहाँ लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए कुछ युवकों ने लूटपाट को अपनी कमाई का जरिया बनाने की कोशिश की । सूत्रों की माने तो पैदल बिहार जा रहे कुछ मजदूरों को पटेल नगर इलाके में लूटने का मामला सामने आया है, जहाँ मौका-ए-वारदात पर ही एक बदमाश को धरदबोचा गया जबकि अन्य तीन को पुलिस ने बाद में पकड़ लिया । बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी नाबालिग है।
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 6 मई की दोपहर पटेल नगर पुलिस को कॉल मिली कि प्रेम नगर गली संख्या 7 में लूटपाट की वारदात हुई है। बिहार के छपरा निवासी पांच मजदूरों को वहां लूटा गया जो मायापुरी की फैक्ट्री में काम करते थे। वह पैदल ही मायापुरी से बिहार की तरफ जा रहे थे। रेलवे ट्रैक के पास उन्हें चार बदमाशों ने रोका लिया। उन्होंने चाकू और रॉड दिखाकर उनका सामान लूटा। बदमाशों ने विजय कुमार से उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड, संतोष कुमार से मोबाइल और 500 रुपये, पंकज कुमार से एक मोबाइल, आधार कार्ड, विजेंद्र कुमार से एक हजार रुपये नगद और करण ठाकुर से 500 रुपये नगद लूट लिए थे।
वारदात के बाद जब बदमाश भागने लगे तो पीड़ितों ने उनका पीछा किया। उन्होंने कुछ लोगों की मदद से अमर नामक एक युवक को पकड़ लिया जबकि अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। उसके पास से विजय का लूटा गया एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पर्स बरामद हो गया। इस बाबत पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। उससे हुई पूछताछ के बाद एसीपी पीयूष जैन की देखरेख में एसएचओ रमेश लाम्बा एवं एसआई मनोज की टीम ने दो अन्य आरोपियों सोनू और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पकड़े गए एक नाबालिग को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।
गिरफ्तार किया गया आरोपी अमर बलजीत नगर का रहने वाला है। वह नशे का आदी है। वह पांच बहनों का इकलौता भाई है। दूसरा आरोपी सोनू पांडव नगर का रहने वाला है। वह नशे का आदी है। वह पहले मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार हो गया था। तीसरा आरोपी अर्जुन नशे का आदी है। वह पहले प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। लॉकडाउन के चलते फिलहाल बेरोजगार था। इसलिए वह लूटपाट करने लगा।