- पुलिस आत्महत्या की आशंका के हिसाब से भी कर रही है जांच
- मृतका के कब्जे से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को दी सूचना
- मृतका की पहचान 32 वर्षीय स्नेहलता कौर के तौर पर हुई
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (एजेंसी)। जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की चौथी मंजिल से कूदकर 32 साल की महिला ने जान दे दी। घटना शनिवार दोपहर की है। हालांकि जनकपुरी पुलिस इसे खुदकुशी के साथ ही हादसे के कोण से भी जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसकी वजह से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतका के कब्जे से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : रुमर विलिस (Rumer Willis) की तस्वीरें आपको बना देगी दीवाना
जानकारी के अनुसार, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर की चौथी मंजिल से कूदकर महिला के खुदकुशी करने की सूचना शनिवार को दोपहर एक बजे मिली। पुलिस की जांच में मृतका की पहचान 32 वर्षीय स्नेहलता कौर के तौर पर हुई। मृतका का परिवार तिलक नगर इलाके में रहता है। स्नेहलता इन दिनों नौकरी की तलाश कर रही थी और डिस्ट्रिक्ट सेंटर में साक्षात्कार देने के लिए आई थी। पुलिस को शव के पास रेज्यूम भी मिला है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें : यात्रियों से भरा टेम्पो अनियन्त्रित होकर बिजली के खंभे से टकराया, महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, कई जख्मी
Space debris : hom much debris in space in hindi | khulasaa.in| Khulasaa TV