Mumbai, 16 अक्टूबर (एजेंसी)। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह जल्द ही एक ²श्य-आधारित गेम शो द बिग पिक्च र की मेजबानी करते नजर आने वाले हैं। रणवीर ने संगीत निर्देशक जोड़ी अजय-अतुल की शो के साउंडट्रैक के लिए तारीफ की है, उन्होंने तारीफ करते हुए कहा, फील आ गया।
एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान, जब रणवीर ने म्यूजिक ट्रैक सुना, तो उन्होंने तुरंत कहा, क्या म्यूजिक बनाया है अजय-अतुल ने, फील आ जाती है। स्टार से आने वाले अच्छे शब्दों से प्रभावित होकर, अजय-अतुल ने कहा कि हम अपने हर काम में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।
ये भी पढ़े : बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2021 : फिल्म हाईवे नाइट्स ने ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता
एक प्रतिभाशाली सुपरस्टार से ऐसे मीठे शब्द सुनना खुशी की बात है। किसी भी कंटेंट का ऑडियो-विजुअल अंतिम संयोजन हैं, और हमें यकीन है कि द बिग पिक्च र इससे और मनोरंजक बनेगा। द बिग पिक्च र की शुरूआत 16 अक्टूबर से कलर्स पर होगी।