- डिविलियर्स 2011 से आरसीबी की तरफ से टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं
- आरसीबी ने मंगलवार से नौ दिन का अनुकूलन शिविर शुरू किया है
- लीग के पहले मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियन्स से होगा
चेन्नई, 01 अप्रैल (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले गुरुवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से जुड़ गये। डिविलियर्स 2011 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और वह इस टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘महामानव पहुंच चुका है। एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बायो बबल से जुड़ गये हैं।’’ डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नियमित तौर पर सक्रिय हैं।
आरसीबी के मुख्य कोच साइमन कैटिच और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पृथकवास का समय पूरा करके टीम से जुड़ गये हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने मंगलवार से नौ दिन का अनुकूलन शिविर शुरू किया है। लीग के पहले मैच में आरसीबी का सामना मुंबई इंडियन्स से होगा।
Bold Diaries: AB de Villiers joins the RCB team in Chennai
On @myntra presents Bold diaries, catch the first reactions of @ABdeVilliers17 upon his arrival in Chennai for #IPL2021 #PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/o1GTdhnFbI
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021