- कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व….
- नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर नकद और वारंट के बदले बेचा गया
- दोनों कंपनियों के बीच तीन फरवरी 2021 को एक खरीद और बिक्री समझौता हुआ
नई दिल्ली, 04 फरवरी (एजेंसी)। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका में स्थित शेल गैस परिसंपत्ति में अपनी हिस्सेदारी नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर में बेच दी है।
यह भी पढ़ें : What is an herbal poultice in hindi
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस मार्सेलस, एलएलसी (आरएमएलएलसी) ने दक्षिण-पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के मार्सेलस शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
यह भी पढ़ें : प्रेमचंद की हिंदी कहानी ‘घमण्ड का पुतला’
कंपनी ने बताया कि इन परिसंपत्तियों को नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ डॉलर नकद और वारंट के बदले बेचा गया है। इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच तीन फरवरी 2021 को एक खरीद और बिक्री समझौता (पीएसए) हुआ।