- एस.सी छात्रों को डिग्रियां न देने के मामले में 28 फरवरी को रिपोर्ट तलब की
- एस.सी.स्कालरशिप के तहत पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को डिग्रियां मिल गई
- विद्यार्थियों से अपील वे अपनी डिग्रियां हासिल करने के लिए अपने कालेजों से संपर्क करें
चंडीगढ़, 25 फरवरी (एजेंसी)। पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के डी.पी. आई से एस.सी. स्कालरशिप स्कीम के तहत डिग्री कर चुके एस.सी छात्रों को डिग्रियां देने के मामले में 28 फरवरी को रिपोर्ट तलब की है।
आयोग की अध्यक्ष तेजिन्दर कौर ने आज यहां बताया कि एस.सी.स्कालरशिप के तहत पढ़ने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को डिग्रियां मिल गई हैं।पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों से अपील की वे अपनी डिग्रियां हासिल करने के लिए अपने-अपने कालेजों से संपर्क करें।