- राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है
- बांग्लादेश की टुकड़ी पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेगी
- गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भारतीय सेना का टैंक टी-90
नयी दिल्ली 26 जनवरी (एजेंसी) आज देश 72वां रिपब्लिक डे मना रहा है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है। बता दे कि इस बार बांग्लादेश की टुकड़ी पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल भारतीय सेना का टैंक टी-90। इसे सेना में भीष्म के नाम से जाना जाता है। इस बार परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा कर रहे हैं। वे ही परेड कमांडर हैं।
Delhi: Lieutenant General Vijay Kumar Mishra, leads this year's #RepublicDay parade, as the Parade Commander. pic.twitter.com/zmdY9XnisQ
— ANI (@ANI) January 26, 2021
बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी इंडिया गेट के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहाँ उन्होंने सेरेमोनियल बुक पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने जामनगर गुजरात की रॉयल फैमिली द्वारा उपहार में दी गई स्पेशल पगड़ी पहनी हुई थी। स्कूल और कॉलेज के 100 मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
"Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay . Jai Hind!" tweets Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/pKTdqNZtQ1
— ANI (@ANI) January 26, 2021