- ऋचा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एक वीडियो साझा किया
- ऋचा ने वीडियो के जरिये किसान आंदोलन का विरोध कर रहे लोगों पर तंज कसा
- 2 महीन से चल रहे किसान आंदोलन का देश -विदेश के कई सेलिब्रिटी समर्थन कर रहे
मुंबई, 06 फरवरी (एजेंसी)। अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अंदाज के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिये हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
यह भी पढ़ें : चतुर्थ भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Fourth House in hindi)
हाल ही में ऋचा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कुछ महिलायें खेतो में काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को साझा करते ऋचा कहती है -‘महिलाएं, खेती कर सकती हैं लेकिन कृषि कानूनों का विरोध क्यों नहीं कर सकती। हां क्यों नहीं?’ सोशल मीडिया पर ऋचा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : छ्टें भाव में स्थित राहु का फल (Rahu in Sixth House in Hindi)
ऋचा ने इस वीडियो के जरिये किसान आंदोलन का विरोध कर रहे लोगों पर तंज कसा है। गौरतलब है देश में लगभग 2 महीन से चल रहे किसान आंदोलन का देश -विदेश के कई सेलिब्रिटी समर्थन कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो गुटों में बंटा हुआ है। कुछ लोग इसके समर्थन में हैं तो वहीं कुछ इसके विरोध में भी हैं।
यह भी पढ़ें : Garud puran in hindi : गरुड़ पुराण में बताए गए हैं ऐसे ऐसे नर्क, जानकर दहल जाएगा दिल
#FarmersAreIndia ❤️🇮🇳🏹 pic.twitter.com/LOIRKVtzMM
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 5, 2021